sudhasociety@gmail.com   sudhasociety2022@gmail.com  Society for Upliftment & Development of Human being By Action

Birthday of Gurudev Rabindranath Tagore 2025

Birthday of Gurudev Rabindranath Tagore 2025


-  सामाजिक संस्था सुधा सोसाइटी फाउंडेशन  ने विगत २ साल पूर्व

 7 मई 2023  को  गुरदेव रवींद्र नाथ टैगोर के जन्मदिन पर सुधा ओपन स्कूल (जरूरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर) की अमासिवानी , रायपुर, छतीस गढ़ में स्थापना की ।  आज स्कूल अमासिवनी के दो साल पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया  गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय राठी व्यवसायी और बैंक परिसर ठेकेदार थे और श्रीमती मंजू राठी समाज सेविका और श्रीमती संजू अग्रवाल समाज सेविका विशिष्ट अतिथि थीं। कार्यक्रम के आरंभ में सोसायटी के      चेयरमैन श्री जीके भटनागर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और कपड़े के थैले देकर स्वागत किया । उन्होंने कहा कि  रविन्द्र नाथ टैगोर एक बंगाली कवि, लेखक, नाटककार, संगीतकार, दार्शनिक, समाज सुधारक और चित्रकार थे। उन्हें 1913 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । उन्होंने हमारे देश का और बंगला देश का राष्ट्रगान लिखा था । बच्चों को ऐसे अद्वितीय प्रतिभा  के धनी महान पुरुष के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए ।

ओपन स्कूल के बच्चों ने इस उत्सव के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य, कविता पाठ और गीत) प्रस्तुत किया।

साथ ही भारतीय सेना के जवानों द्वारा देश की रक्षा के लिए  किए पराक्रम और शौर्य की गाथाओ से प्रेरणा लेने के लिये उत्साहित  बच्चों ने 6 मई की रात को( ऑपरेशन सिंदूर ) पाकिस्तानी आतंकवादियों पर मिसाइल हमले की प्रशंसा  में देशभक्ति के गीत भी गाए । अतिथियों ने जिन बच्चों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति की उनकी हौसला बनाए रखने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया. . कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के साथ सिलाई-बुनाई बैच के प्रशिक्षु भी शामिल हुए। बच्चों ने श्री रविन्द्र नाथ टैगोर की ड्राइंग बनाकर सभी को दिखाई। सोसाइटी के चेयरमैन श्री जी.के. भटनागर ने बताया कि हमारे कोचिंग सेंटर से जुड़ने के बाद बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। सभी अतिथियों ने शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सोसाइटी की पहल की सराहना की। कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती भारती और सुश्री खुशी यादव स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई।  राष्ट्रगान गाकर सभी ने साथ मिलकर फिर कार्यक्रम का समापन किया गया. श्री जी.के. भटनागर ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। चेयरमैन जी.के. भटनागर की ओर से आभार और शुभकामनाएं 

Sudha society foundation Team

whatsapp
Brochure
Brochure