सुधा कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन
पिथौरागढ़। अड़किनी के निकट मनकटिया ग्राम सभा में सुधा सोसायटी फाउंडेशन की सहायता से पिथौरागढ़ जनपद के प्रथम ग्रामीण आई० टी० शिक्षा के केंद्र सुधा कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनीं कुमार कोहली, सोनिया कोहली और रितु सोन बहुत ही शानदार तरीके से प्रारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद व वरिष्ठ साहित्यकार डाॅक्टर पीतांबर अवस्थी थे। इस अवसर पर सुधा सोसायटी फाउंडेशन गुड़ गांव की पूरी टीम चेयरमैन गोपाल कृष्ण भटनागर, सी.ई.ओ. आर.के. सूद व उनकी धर्म पत्नी अरुणा सूद, अध्यक्ष दीप्ति गोयल, सचिव पूजा भारद्वाज, कोर्डिनेटर रश्मि सेठ, आई. टी. हेड नीरज राजे, विजया सिंह उपस्थित थे। ग्रामीणों ने ढ़ोल नगाड़ों व छलिया नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डाॅक्टर अवस्थी ने कहा कि इस कम्प्यूटर सेंटर के माध्यम से ग्रामीण बच्चे, महिलाएं आदि कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर के दुनिया से जुड़ सकेंगे और आधुनिक तकनीक से परिचित होंगे। फाउंडेशन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण भटनागर व अध्यक्ष दीप्ति गोयल ने बताया कि उनकी संस्था १५ वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, पर्यावरण व नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। संस्था गुड़ गांव में मुक्त विद्यालय भी संचालित कर रही है। स्थानीय जनता ने संस्था के कार्यों की सराहना की है। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह व सोसायटी के कार्यों से प्रभावित होकर मुकेश बापना, विजया सिंह, रोहित सेठ, नीरज राजे, नमन, गोयल, दीपक खमेसरा, मनीष भारद्वाज, अरूणा सूद आदि दानदाताओं ने सोसायटी को आर्थिक सहयोग दिया। सहयोग के लिए चेयरमैन भटनागर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सुनील कुमार कोहली
रीजनल डायरेक्टर
मानकटिया पिथौरागढ़ उत्तराखंड