On the occasion of World Earth Day, Sudha Society Foundation organized an informative session for children, focusing on the importance of earth, water, and environment conservation. The children recited poems highlighting environmental awareness, and all the teachers and students took a pledge to protect and preserve the earth.
-सामाजिक संस्था सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने 22/4/25 को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया । इस अवसर पर सोसाइटी द्वारा आयोजित स्लोगन + ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य था धरती माता का बचाव और पर्यावरण संरक्षण । पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है जिसे 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित किया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी।
इस के विजेता सुधा ओपन स्कूल अमासिवनी ,के छात्रों और निवासी सफायर ग्रीन के छात्रों को सम्मानित किया।निम्नलिखित विजेताओं को गमले वाले पौधे और उपहार तथा कपड़े के थैले देकर सम्मानित किया गया। (1) कुमारी अक्षरा बरनवाल (2) केशव अग्रवाल (3) कुमारी पुष्टि गुप्ता (4) हार्दिक गुप्ता (5) दक्ष साहू (6) कुमारी संध्या साहू (7) महक साहू (8) कुमारी आराध्या श्रीवास्तव (9) पूजा साहू परितोष Dr. एमजी नायडू, अनिल Bhavnani सीनियर सिटीजन श्री मुकेश अग्रवाल सीनियर सिटीजन और श्री पवन बाजोरिया सफायर निवासियों ने वितरित किए. श्री जी के भटनागर चेयरमैन सुधा ने डॉक्टर गौरव कुमार सिंह जिला कलेक्टर रायपुर को एक कपड़े का थैला दे के पृथ्वी दिवस का शुभारंभ किया परितोष और पौधों के गमले का प्रायोजक अमर सुपरमार्ट और श्रीमती मंजू राठी( villa sapphire green Raipur )ने किया.