sudhasociety@gmail.com   sudhasociety2022@gmail.com  Society for Upliftment & Development of Human being By Action

Civil Service Day 2025

Civil Service Day 2025


सिविल सर्विस डे: 21 अप्रैल

प्  सुधा सोसाइटी फाउंडेशन , सामाजिक संस्था आज सिविल सर्विस डे 21 अप्रैल को मनाया  ।  संस्था के चेयरमैन श्री गोपाल कृष्ण भटनागर ने बताया कि

भारतीय सिविल सेवा के अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। यह दिन  जब १९४७ में सरदार वल्लभभाई पटेल  भारत के प्रथम होम मिनिस्टर थे  तब उन्होंने प्रोबेशनर सिविल सर्विस के ऑफिसर को भाषण दिया उस दिन की  याद पर मनाया जाता है ।

सिविल सर्विस डे का उद्देश्य सिविल सेवकों को उनके काम और योगदान के लिए सम्मानित करना है, जो देश के विकास और प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह दिन सिविल सेवकों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए भी मनाया जाता है। इस लिए  इस दिन के उपलक्ष्य में डॉ. गौरव कुमार सिंह  एक प्रतिभाशाली और समर्पित आईएएस अधिकारी २०१३ बैच के हैं, जिन्होंने रायपुर के जिला कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं  दे रहे हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल ने उन्हें एक प्रभावी प्रशासक बनाया है।

उनकी पहल और योजनाओं ने रायपुर के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डॉ. सिंह की कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें एक आदर्श अधिकारी बनाया है, जो जनता की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

उनकी उपलब्धियों और योगदान को देखते हुए सुधा सोसाइटी  के चेयरमैन श्री भटनागर और श्रीमती रेणुगुप्ता वॉलिंटियर   ने उनको एक प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया । उन्होंने हिंदी मीडियम से सिर्फ ३५ दिनों की अवधि में यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण की । उनहे पीएम एक्सलेनेस अवार्ड भी मिला । समाज और देश के लिए प्रशासन की जिम्मेदारी निभाना उनकी प्राथमिकता रही है । हरदोई जैसे उत्तर प्रदेश के गाँव से आए ग्रामीण समस्या को निपटाने में योग्यता रखते है । उन्होंने सोलर एनर्जी में PHD भी की है । संस्था ने अपनी शुभकामनाएं डॉक्टर गौरव कुमार सिंह को दी Team Sudha

whatsapp
Brochure
Brochure