सुधा ओपन स्कूल में इस बार अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस अनोखे तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर सुधा ओपन स्कूल में एक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों (Mother teachers of the class ) और बच्चों ने खाने-पीने की वस्तुओं और खेलों के कई स्टॉल लगाए।
बच्चों ने अपने हाथों से मातृ दिवस कार्ड बनाए। हमारी माताओं और बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और बच्चों ने खेलों में ढेरों उपहार भी जीते।
जे के पेपर का धन्यवाद जिन्होंने बच्चों के लिए मातृ दिवस कार्ड और पेंसिलें गिफ्ट की। मैं अपने सभी अतिथियों, संरक्षकों, स्वयंसेवकों, शिक्षकों, प्रशिक्षुओं, छात्रों और प्रबंधन टीम का दिल से धन्यवाद करती हूँ।
"गिनती नही आती मेरी माँ को यारों,
मैं एक रोटी मांगता हूँ वो हमेशा दो ही लेकर आती है.
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
गोद मे उठाकर जब मॉ ने प्यार किया था
सब कह रहें हैं
आज माँ का दिन है
वो कौन सा दिन है..
जो मां के बिन है"
"Happy Mother's Day" ❤️
Regards
Dipti Goyal
President Gurgaon